‘युग संस्कृति न्यास’ ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

दिल्ली मेल संवाददाता

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित सामाजसेवी संस्था ‘युग संस्कृति न्यास’ ने नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित एनडीएमसी कम्यूनिटी सेंटर में कोरोना काल के दौरान महत्वपूर्ण कार्य करने वाले 50 से भी अधिक लोगों को 'कोरोना योद्धा' सम्मान से सम्मानित किया। जिनमें देश के विभिन्न राज्यों में कार्य कर रहे युग संस्कृति न्यास के स्वयंसेवी, कार्यकर्ता एवं चिकित्सक तथा सहयोगी संस्थाओं के सदस्य प्रमुख रूप से शामिल रहे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप आये इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्टÑीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह व युग संस्कृति न्यास के संचालक आचार्य धर्मवीर ने मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महामारी के दौरान जान गवाने वाले लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ हीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निदेर्शों का पालन भी किया गया। 


समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आईएमए के राष्टÑीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह का संस्था प्रमुख ने फूलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के ट्रस्टी विकास मणि ने की। 

सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान युग संस्कृति न्यास ने लोगों की जान बचाने में राष्टÑीय स्तर पर अहम भूमिका अदा की। और संस्था के इस कार्य में जिस प्रकार इससे जुड़े हुए लोगों ने अपना योगदान दिया वह निश्चित रूप से सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न सिर्फ युग संस्कृति न्यास की ओर से है बल्कि उन सभी लोगों की ओर से है जिनकी आप सभी ने जान बचाई या फिर उनकी तकलीफ दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. सिंह ने संस्था के जनहित के कार्यों को देखते हुए यह घोषणा की कि आईएमए के देश भर के लगभग पांच लाख सदस्य योजनाबद्ध तरीके से युग संस्कृति न्यास के साथ जनहित के कार्यों में सहयोग करेंगे।  

आचार्य धर्मवीर ने कहा कि यह सम्मान कोरोना काल के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले इन साहसी योद्धाओं का उत्साहवर्धन करेगा। उन्होंने कहा कि संस्था देश भर में न सिर्फ कोरोना काल बल्कि अन्य आपदाओं या परिवेश, पोषण, मचान, किसले, सेहत, ग्राम्या, पोशाक, मात्री, छांव जैसे अभियानों के माध्यम से जन सेवा में लगातार सफलता पूर्वक काम कर रही है। यह सब संस्था के सदस्यों एवं सहयोगियों की मेहनत और योगदान की वजह से हीं सम्भव हो पाता है। ऐसे में ये लोग वास्तव में सम्मान के अधिकारी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये लोग ऐसे हीं जनसेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।  

आईएमए के राष्टÑीय संयुक्त सचिव डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि वे कई सालों से युग संस्कृति न्यास से जुड़े हैं और नजदीक से इनके योजनाबद्ध तरीके से किए गए कामों को देखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल, बाढ़ या कोई अन्य आपदा हो युग संस्कृति न्यास सुनियोजित तरीके से लोगों की मदद करने में सफल रहा है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी का सहयोग आगे भी ऐसे हीं बना रहेगा।  

सम्मान समारोह में नई दिल्ली पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधाकर कुमार, दीपक कपिल, संगिता सहाय, डॉ. प्रदीप कुमार, विनोद काद्यान, अभिव्यक्ति विवेक, डॉ. संजय कुमार, एम के गुप्ता, उदय कुमार, अशोक मेहता, प्रमोद कुमार, राजेश रौशन आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।