अवैध बिजली के तारों को तुरन्त हटाने का दिया निर्देश
दिल्ली मेल संवाददाता
घोंडा/नई दिल्ली। भजनपुरा मार्केट में बेतरतीब तरीके से फैले बिजली की तारों की वजह से पिछले दिनों हुई कई दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए घोंडा विधानसभा से भाजपा विधायक अजय महावर ने मार्केट का दौरा कर यहां का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ बी.एस.ई.एस के डिवीजन हैड आर. एस. शर्मा , डीजीएम प्रभात मुखरिया, एम. एल. जैन व अन्य अधिकारी समेत मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम वीर, महासचिव राकेश गुप्ता, संजय गुप्ता, श्याम जैन, उत्तर-पूर्वी जिला भाजपा कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, प्रवक्ता बी.सी. वशिष्ठ, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष प्रिंस अग्रवाल व अनेक स्थानीय निवासी मौजूद रहे। दौरा के दौरान अजय महावर ने समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को अवैध तारों को हटाने, तारों को ऊंचा करनें और बिजली की छमता को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।
विधायक अजय महावर ने इस अवसर पर कहा कि भजनपुरा मार्किट में दो-तीन बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, तारों का जाल बहुत ज्यादा है, बिजली की तारों से ज्यादा अवैध केबल की तारें भी हैं, उसके कारण जंक इकट्ठा हो गया है, कुछ जगह बिजली के तार भी अव्यवस्थित हो कर नीचे झूल रहे हैं, खम्बे झुके हुए हैं और अवैध घेराव भी है, इन सभी बाधाओं को जल्द दूर किया जाएगा। श्री महावर ने कहा कि इसके लिए बीएसईएस के अधिकारियों को आज से हीं काम शुरू करने को कहा गया है।
भजनपुरा मार्किट असोसिएशन के अध्यक्ष ओम वीर ने विधायक द्वारा स्वत: संज्ञान लेने पर उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें विधायक अजय महावर की कार्यशैली पर पूरा विश्वास है, विधायक का दौरा होते ही बीएसईएस के अधिकारियों ने आज ही मैन रोड से गली नंबर पांच तक के अवैध तार हटाने का कार्य शुरू कर दिए हैं। इससे निश्चित रूप से मार्केंट के लोगों को राहत मिली है।