दिल्ली मेल संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई झील एवं उपवन के निर्माण कार्य का निगम अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की प्रगति जानी और आ रही दिक्कतों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के निगम उपायुक्त रनैन कुमार, उप स्वास्थ्य अधिकारी माधुरी पंत, चेयरमैन प्रवेश शर्मा, विधायक जितेंद्र महाजन, निगम पार्षद रीना माहेश्वरी, अजय शर्मा योजना देख रहे अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह, सी के यादव, कनिष्ठ अभियंता जगमोहन, नितिन वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री डॉ यूके चौधरी, भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी, निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के अभियंता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के असहयोग के चलते पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने वाले जिले एवं उपवन का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। क्योंकि अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य पर खर्च होने वाली विकास राशि केंद्र सरकार देती है और दिल्ली सरकार के माध्यम से खर्च होनी है। जिसे रोककर दिल्ली सरकार एक महत्वपूर्ण योजना पर विराम लगाना चाहती है।
उन्होंने आरोप लगाया की लगातार ऐसी योजनाओं और क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है जहां भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि हैं और वेलकम की झील और उपवन के निर्माण में बाधा उसका बड़ा उदाहरण है। लेकिन क्षेत्र के विकास और जनहित के बीच बड़ी बाधा बनकर खड़े अरविंद केजरीवाल की रुकावट को भी दूर कर एक बार रुके निर्माण कार्य को फिर से शुरू करवाया जाएगा और जनता को समर्पित किया जाएगा।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा स्वार्थ की राजनीति और केंद्र की योजनाओं पर राजनीति करना अपनी राजनीति के लिए दिल्ली की जनता को विकास के साथ-साथ दिल्ली के हितों से दिल्ली को वंचित करना अरविंद केजरीवाल की राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं एवं विकास के लिए दिए गए धन का दुरुपयोग कर आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल अपना राजनैतिक हित तो साद रहे हैं। लेकिन जब जनहित की बात आती है तो जनहित और दिल्ली की जनता के बीच दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान मुफ्त वैक्सीनेशन की बात कर केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने के बाद श्रेय लेने के लिए अपना फोटो चमकाने लगते हैं। ऐसे अनेक उदाहरण है लेकिन जागरूक विपक्ष होने के नाते हम केजरीवाल सरकार के ऐसे हर मंसूबों को नाकाम कर चल रही योजनाओं को पूरा करवा रहे हैं और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।