पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल और आयुक्त संजय गोयल ने रोहिणी व आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण

 दिल्ली मेल संवाददाता

रोहिणी/नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली की पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने आयुक्त संजय गोयल के साथ नागरिक सेवाओं का जायजा लेने के लिए रोहिणी सेक्टर-15, सेक्टर-18, सेक्टर-19, राजा विहार और सूरज पार्क व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किय। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता के.पी. सिंह, क्षेत्रीय उपायुक्त विवेक प्रकाश व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद भी मौजूद रहे। 

निरीक्षण के दौरान पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने आयुक्त को क्षेत्र से संबंधित सभी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आयुक्त ने निगम अधिकारियों को सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं। साथ हीं उन्होंने 15 दिन के भीतर एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी जमा करने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान आयुक्त संजय गोयल ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की साफ-सफाई सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने प्रीति अग्रवाल के आग्रह पर गैस गोदाम सेक्टर-15 के पास स्थित क्षेत्र का एक मात्र ढलाव घर में 15 दिन के भीतर सटर लगाने का निर्देश दिया। पार्कों के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने एक पार्क में बढ़े हुए घास और पेड़ों की अच्छी तरह छटाई नहीं होने का मामला पाया। जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरन्त इसे ठीक करने का निर्देश दिया और आगे ऐसी लापरवाहीं न हो इसके लिए चेतावनी भी दी। इसके साथ ही आयुक्त ने अधिकारियों को क्षेत्र के सभी पार्कों के रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 

राजा विहार और सूरज पार्क का बारिकी से निरीक्षण करते हुए सफाई से संबंधित कई लापरवाहियां देखने के बाद आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई तथा इन क्षेत्रों की सफाई का ब्यौरा मांगा। अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उन्होंने खुद हीं स्थानीय लोगों और दुकानदारों से बात की और नालियों की सफाई के बारे में जानकारी हासिल की। नाराजगी जाहिर करते हुए आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। 


 लाला बनारसी दास गुप्ता पार्क में किया पौधारोपण 

रोहिणी। पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल और आयुक्त संजय गोयल ने क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान रोहिणी के लाला बनारसी दास गुप्ता पार्क में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पिछले साल 27330 पेड़ और 37756 झाड़ीनुमा पौधे लगाए थे और इस साल भी 20,000 पेड़ और 30,000 झाड़ीनुमा पौधे लगाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण भी भूजल और वर्षा जल के संरक्षण में मदद करता है। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि नागरिकों को स्वच्छ हवा और शुद्ध वातावरण मिल सके।

प्रीति अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। ताकि हम पर्यावरण को हरा-भरा बना सके। आज हमारे शहर कंक्रीट के जंगल बनते जा रहे हैं जिसके लिए हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है ताकि हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और सुन्दर वातावरण दे सकें। पेड़-पौधे प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के साथ-साथ वर्षा लाने में और जमीन के अंदर पानी का संतुलन बनाए रखने में भी सहायक है। हर व्यक्ति अपने जीवन काल में एक पैधा लगाकर उसे संरक्षित करें, तो हम प्रकृति का संतुलन काफी हद तक सही कर सकते है।