सलाह के लिए हर थाने स्तर पर डॉक्टरों की एक टीम गठित हो : गोपाल झा

दिल्ली मेल संवाददाता



बुराड़ी/नई दिल्ली। बुराड़ी विधानसभा से पूर्व विधायक उम्मीदवार व समाजसेवी गोपाल झा ने कोविड व पोस्ट कोविड एवं अन्य मरीजों की सुविधा के लिए दिल्ली के हर एक थाने स्तर पर डॉक्टरों की एक टीम गठित करने की मांग की है। जो फोन व व्हाट्सएप्प के जरिये लोगों को सलाह देगें। इसके लिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, उपराज्यपाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री, प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल सचिव को पत्र लिखा है। अपने अन्य मांगों के साथ उन्होंने कहा है कि इसके लिए अलग-अलग थाने में अलग-अलग हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाना चाहिए। इसके साथ ही थाने के पास तत्काल एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

गोपाल झा ने बताया कि वे इस कोरोना काल में सैकड़ो से अधिक अपनों को खोने और प्रतिदिन दुखद समाचार मिलने के गम में 11 दिनों से अन्न त्याग रखे हैं। वे यथासंभव लोगों की मदद व सहयोग कर रहे हैं। अभी भी दिल्ली में कोरोना और बिना कोरोना के सैकड़ों मरीज आईसीयु/वेंटीलेटर  पर हैं और सही उपचार नहीं मिलने के कारण मर रहे है। इस अवस्था में सिर्फ और सिर्फ ईश्वर की प्रार्थना और सरकार को पत्र द्वारा परिस्तिथियों से अवगत कराना ही संभव है। जिन्होंने अपनों को खोया है उनका दर्द बांटने का प्रयास जारी है। 

श्री झा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, उपराज्यपाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री, प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल सचिव को लिखे पत्र में जो मांगे रखीं है उनमें पहला तो दिल्ली के हर एक थाने के स्तर पर फोन व व्हाट्सएप्प के जरिये डॉक्टरों की एक टीम कोविड व अन्य गंभीर मरीजों को सलाह मुहैया कराए और इसके लिए अलग-अलग थाने में अलग-अलग हेल्पलाइन नम्बर जारी किये जाने चाहिए। इसके साथ ही थाने के पास तत्काल एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

दूसरा, कोविड से जान गंवाने वाले हर एक गरीब परिवार को एक निश्चित राशि मुआवजे के रूप में मिले। तीसरा, परिवार के मुखिया की कोरोना से मृत्यु की अवस्था में उनके परिजनों को निजी/सरकारी व स्वरोजगार का अवसर प्राथमिकता के आधार पर मिले। साथ हीं उन्होंने कहा है कि शहरों को प्राथमिकता के आधार पर वैकसिन का टीका लगाया जाए क्योंकि शहर से ही गाँव में कोरोना गया है और गाँव के लोगों की इम्युनिटी अधिक होने के कारण मृत्यु दर कम है। उन्होंने यह भी मांग की है कि गंभीर मरीजों के लिए अधिक से अधिक आईसीयु/वेंटीलेटर की संख्या को देश के हर एक जिला स्तर पर बढ़ाकर तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ अस्पताल चालु किये जाए।     

गोपाल झा ने बताया कि जन हित में उक्त सुझाव को अमल में लाने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।