नगर निगम के असिसटेंट कमिश्नर समेत सभी कर्मचारी रहे मौजूद
दिल्ली मेल संवाददाता
बैठक में मौजूद अधिकांश आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने अपने कॉलोनियों में निगम द्वारा किए जा रहे कामों से संतुष्टी जाहिर करते हुए कर्मचारियों और निगम पार्षद को धन्यवाद दिया। हालांकि वार्ड को और बेहतर बनाने के लिए कुछ लोगों ने अपने सुााव देते हुए कहा कि गलियों तथा घरों के सामने खड़ी गाड़ियों की वजह से सफाई कर्मचारियों को कठिनाई होती है और वहां अच्छे से सफाई नहीं हो पाती है। साथ हीं रास्तों के किनारे और गलियों में स्क्रैप पड़ी गाड़ियों की वजह से भी आस-पास की सफाई में काफी दिक्कत आती है। इन स्क्रैप गाड़ियों को वहां से हटाया जाना चाहिए। वार्ड के कुछ गलियों में बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले रेहड़ी पटरी वालों की वजह से लगने वाले जाम तथा आवा-जाही में होने वाली दिक्कत का मुद्दा भी कुछ पदाधिकारियों ने उठाया। वहीं निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता ने भजन पुरा मार्केट में पेशाब घर निर्मित कराने और पार्किंग बनाने की संभावनाओं पर विचार करने का आग्रह असिसटेंट कमिश्नर से की। साथ हीं प्रमोद गुप्ता ने असिसटेंट कमिश्नर का ध्यान 66 नंबर रोड पर पेशाब घर बनाने और ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई के लिए विशेष प्रबंध कराने का आग्रह किया।
समस्याएं सुनने के बाट असिसटेंट कमिश्नर के समक्ष हीं प्रमोद गुप्ता ने कहा कि स्क्रैप पड़ी गाड़ियों की सूची बनाई गई है। हटाने के लिए कार्यवाही प्रक्रिया में है आशा है इसे जल्द हीं पूरा कर लिया जाएगी। वहीं गाड़ियों के आस-पास सफाई को लेकर प्रमोद गुप्ता ने कहा कि इस कार्य में आरडब्ल्यूए की सहयोग की बड़ी आवश्यकता है। प्रमोद गुप्ता ने सुााव दिया कि आरडब्ल्यूए आपस में सलाह कर सप्ताह में एक दिन निर्धारित करे और उस दिन सभी गाड़ी मालिक अपनी गाड़ियों को थोड़ी देर के लिए हटा लें। निर्धारित दिन की सूचना हमें पहले से दे दी जाए उस दिन सफाई कर्मचारी उन स्थानों को साफ करने के लिए मौजूद रहेंगे। असिसटेंट कमिश्नर ने कहा कि स्क्रैप पड़ी गाड़ियां, ग्रीन बेल्ट की सफाई और बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले रेहड़ी पटरी वालों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ हीं वार्ड को बेहतर से बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।