दिल्ली मेल संवाददाता
यमुना विहार/नई दिल्ली। अयोध्या में श्रीराम मंदिर राष्टÑ मंदिर बने इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए स्वयंसेवकों की टोली घर-घर जाकर समर्पण निधि इक्कट्ठा कर रही है। इस दौरान उत्तर-पूर्वी जिले के यमुना विहार में धार्मिक सौहार्द का एक अनुठा उदाहरण देखने को मिला। जब इस्लाम धर्म से संबंध रखने वाले प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद शाहिद ने समर्पण निधि जुटाने आई टीम पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया और उन्हें अपने घर में ले जाकर निधि सौंपी।
विभाग की टोली जिसमें विभाग प्रचारक श्रवण, विभाग सह कार्यवाह राजबीर, जिला कार्यवाह प्रवीण, उत्तर-पूर्वी जिला भाजपा कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री दीपक पांडेय, इंदरपाल व सचिन अरोड़ा आदि शामिल थे। समर्पण निधि लेने यमुना विहार पहुंचे जहां ये लोग घर-घर जाकर लोगों से समर्पण निधि जुटा रहे थे। इसी क्रम में कॉलोनी में रहने वाले प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद शाहिद के घर के पास जब टोली पहुंची तो श्री शाहिद के परिवार वालों ने घर के छत से इन लोगों पर फूल वर्षाया और मोहम्मद शाहिद इनका स्वागत करते हुए इन्हें अपने घर लेगए। जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ टोली को समर्पण निधि सौंपी और मंदिर निर्माण में अपनी भागिदारी सुनिश्चित कराया।
इस दौरान मोहम्मद शाहिद ने कहा कि अयोध्या में राम मदिर का निर्माण हो यह हर भारतवासी चाहता है। उस स्थान को लेकर जो विवाद था वह अब खत्म तो चुका है। मंदिर निर्माण में हर वर्ग और धर्म की भागिदारी से जहां देश में गंगा-जमुनी तहजीब की हमारी परंपरा आगे बढ़ेगी वहीं सामाजिक सौहार्द का माहौल बनेगा। मोहम्मद शाहिद के इस विचार और निधि के लिए टोली ने उन्हें धन्यवाद दिया।