दिल्ली मेल संवाददाता
नई दिल्ली। चौहान बांगर नगर निगम उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी मोहम्मद नासिर अंसारी अमरोही को मिल रहे जन समर्थन से उत्साहित भाजपा नेताओं ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जीत का दावा किया। प्रेस वार्ता में चुनाव इंचार्ज व विधायक अजय महावर, इंजीनियर एजाज हुसैन, दिल्ली प्रदेश माइनॉरिटी मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद हारुन, महामंत्री अली रजा बिलाल, शहादरा उत्तरी जोन चेयरमैन केके अग्रवाल, प्रवक्ता दीपक चौहान शामिल हुए।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अजय महावर ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की नाकामियों की वजह से चौहान बांगर में भाजपा प्रत्याशी मोहम्मद नासिर अंसारी अमरोही अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। और हमें पूरी उम्मीद है कि हम इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनसभाओं और चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का उमड़ता हुआ जनसैलाब बता रहा है कि हम 28 तारीख को कमल खिला कर रहेंगे। अजय महावर ने कहा, ‘खिलेगा कमल, जीतेगा चौहान बांगर’।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कश्मीर भाजपा के प्रमुख नेता इंजीनियर एजाज हुसैन ने कहा कि जब घाटी में कमल खिल सकता है तो चौहान बांगर में कमल क्यों नहीं खिल सकता। श्री हुसैन ने कहा कि नासिर अंसारी अमरोही आपके बीच के ही व्यक्ति हैं आपके साथ उन्होंने काम किया है आपकी सेवा में तत्पर उपस्थित रहे हैं 26 वर्ष की इनकी यात्रा भारतीय जनता पार्टी के संगठित कार्यकर्ता के रूप में रही है और चौहान बांगर से भी यह हर मुसलमान की आवाज को ईडीएमसी तक पहुंचाने का काम करेंगे इसीलिए आप से मैं अपील करने आया हूं कि आने वाली 28 तारीख को इन को भारी मतों से जीता कर निगम में भेजें।
मोहम्मद हारून ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि निगम में इससे पूर्व दिल्ली सरकार 13000 करोड़ के घोटाले को किए बैठी हुई है दिल्ली सरकार निगम को पंगु बनाना चाहती है इसीलिए उसका फंड आवंटित नहीं किया और इसके कारण जनता को बहुत नुकसान हुआ है। इसीलिए इसवार चौहान बांगर में परिवर्तन होना निश्चित है।
अली रजा जैदी ने कहा की नासिर अंसारी को आप का दिया हुआ बहुमुल्य वोट उनको निगम तक पहुंचाएगा जहां पर वह अपने क्षेत्र की बात रख सकते हैं और आने वाले वक्त में चौहान बांगर का विकास भी करेंगे।
प्रवक्ता दीपक चौहान ने कहा कि शिक्षा की बत्तर हालत करने में दिल्ली सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी और स्वच्छता व स्वास्थ्य का निरंतर क्षेत्र में अभाव रहा है जिससे कि चौहान बांगर की जनता त्राहि-त्राहि करती है। इससे पूर्व कांग्रेस ने और आम आदमी पार्टी ने चौहान बांगर के साथ सौतेला व्यौहार किया है। व सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्ट्रीट लाइट आदि सभी नागरिक सुविधाओं की अनदेखी की है। इससे पूर्व कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यहां पर कोई विकास नहीं किया। किसी रेडी पटरी वालों के लाइसेंस नहीं बनवाए। इस बार चौहान बांगर की जनता एक नया कीर्तिमान बनाएगी एक नया इतिहास बनाएगी और नासिर अंसारी अमरोही को भारी मतों से विजय बनाकर उनको सेवा करने का मौका देगी।