ओखला के संजय कॉलोनी में लगी आग से बेघर हुए लोगों को खिला रहे खाना
दिल्ली मेल संवाददाता
नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज दो में हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास सात फरवरी को आग लग गई, जिसमें लगभग 150 से अधिक झोंपड़ियां जल कर खाक हो गईं। जिसके कारण यहां रहने वाले सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। इनमें से बहुत से लोग इन्हीं झोंपड़ियों में सड़क के किनारे छोटे-मोटे दुकान खोलकर तो कुछ कपड़े का कतरन का काम कर अपना गुजर-बसर करते थे। आग लगने के कारण रहने का ठिकाना और रोजी-रोटी का साधान दोनों चला गया है। आग लगने के बाद दिल्ली सरकार ने इनके रहने के लिए अस्थाई रूप से टेंट तो लगवा दिया। किन्तु इनके सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी थी। ऐसे में कई गैर सरकारी संगठनों ने इन्हें खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है। ये संगठन प्रति दिन दोनों समय इन्हें मुफ्त खाना खिला रहे हैं। ऐसे हीं संगठनों में से एक है ‘युग संस्कृति न्यास’ जो न सिर्फ इन बेघर लोगों को खाना खिला रही है बल्कि इनके जरूरत की अन्य चिजें भी इन्हें मुहैंया करा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=qdvrMIguyiU&t=5s
युग संस्कृति न्यास के संचालक आचार्य धर्मवीर ने बताया कि जिस रात आग लगी उसके अगले दिन हीं जिला प्रशासन और कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना देते हुए इन्हें यथा संभव मदद करने का आग्रह किया। जिसके बाद न्यास ने अपने स्वयंसेवियों के माध्यम से सबसे पहले इनके खाने-पीने की व्यवस्था का जिम्मा उठाया। श्री आचार्य ने बताया कि पीड़ितों महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में हैं जिसे देखते हुए फौरी तौर पर इनके खाने-पीने की व्यवस्था कराना हमने सबसे ज्यादा जरूरी समाा। जो कि आज भी जारी है। आचार्य धर्मवीर ने बताया कि न्यास इनके पूनर्वास की योजना पर भी काम कर रहा है। जिसमें दक्षिण-पूर्वी जिला के डीएम विश्वेन्द्र और कालका जी सबडिविजन के एसडीएम डॉ. आतिश कुमार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। वहीं युग संस्कृति न्यास के राष्टÑीय संयोजक विनोद कांदयाल, ‘नव प्रयास’ के चेयरमैन संजय कुमार, श्रीपूरम के महंत, उदय कुमार, श्रेया गुप्ता, सन्नी सिसोदिया आदि लोग भी पीड़ितों की मदद में महत्वपूर्ण भुमिका अदा कर रहे हैं।