दिल्ली मेल संवाददाता
आदर्श नगर/नई दिल्ली। आमतौर पर यह परंपरा रही है कि शिक्षक दिवस पर हम शिक्षकों और गुरूओं को सम्मानित करते हैं किन्तु आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के मजलिस पार्क स्थित ‘निखिल एडुकेशन पॉवाइंट’ ने एक नई परंपरा की शुरूआत की है। संस्थान के संचालक निखिल शर्मा ने इस दिन मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय में डायरेक्टर अरविंद शर्मा, सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट एन आर शर्मा, आदर्श नगर से विधायक पवन कुमार शर्मा, गुरमीत अरोड़ा, संजय जिंदल (चेयरमैन क्रयोन्स इंटरनेशनल स्कूल, जैमिनि इंटरनेशनल स्कूल, आराध्या पब्लिकेशं हाउस) कुलदीप अरोड़ा, ( चेयरमैन कोहिनूर डायमंड ज्वेलर्स लिमिटेड), अरविंद मूलचंद् प्रधान (प्रेसिडेंट आरडब्ल्यूए केवल पार्क, फाउंडर आॅफ चरिटेबल डिस्पेंसरी) आदि लोग शामिल हुए।
इस दौरान कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए बच्चों को अलग अलग समय पर बुला कर उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। निखिल एडुकेशन पॉइंट के संचालक निखिल शर्मा ने बताया कि हमारे यहां पढ़ने वाले बच्चों का विभिन्न परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन रहा है। इस बार भी इशांत मित्तल ने मैथ में 100 में से 100 अंक एवं साइंस में 100 में से 94 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का और निखिल एडुकेशन पॉइंट का नाम रोशन किया। इसके अलावा वरुण, हार्दिक, निधि खुराना, सिद्धि अग्रवाल, रिद्धि डोरा, कनिष्का, कल्पना, गौरव गौतम, शिवम अग्रवाल, फागुन , प्रथम, यशराज,संजीव, मुस्कान, चिराग, हर्षित शर्मा, पार्थ भूटानी आदि बच्चों ने बहुत अच्छे अंको के साथ अपनी बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं इससे पहले भी निकिता गुप्ता ने साइंस में 100 में से 99 एवं मैथ में 100 में से 97 अंक, उर्वशी यदुवंशी ने सोशल साइंस में 100 में से 97 अंक प्राप्त किया। इन सबको हमने यहां आए सम्मानित अतिथियों द्वारा सम्मानित करा कर इनका हौसला बढ़ाने का प्रयास किया है।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों द्वारा छात्रों को सम्मानित करने के बारे में निखिल शर्मा ने कहा कि यह सही है कि अबतक इस दिन छात्र अपने गरूओं और शिक्षकों को सम्मानित करते रहे हैं। किन्तु मुझे लगता है कि एक शिक्षक के लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती की उसका कोई विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। और हमारे छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर वह सम्मान पहले हीं हमें दे दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते चारो ओर निराशा का माहौल है ऐसे में निखिल एडुकेशन पॉइंट द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए, उनमें पढ़ने के लिए जोश भरने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सम्मान समारोह में आए सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा शुरू किए गए इस पहल की सराहना की।