जीवन के सौंदर्य बोध की कार्यशाला में बच्चों को अभिनय सिखा रहे है रिपु सूदन


दिल्ली मेल संवाददाता


लोहरदगा। लॉकडाउन में जहां लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, वहीं इसके रचनात्मक और कलात्मक पहलू भी सामने आ रहे हैं। लोग अपनी कल्पना को विभिन्न आयामों में अभिव्यक्त कर रहे हैं। झारखंड के लोहरदगा जिला स्थित बीआईडी स्थित शिशु मंदिर स्कूल के समीप पिछले दस दिनों से 40  से अधिक बच्चे जीवन के सौंदर्य बोध पर कार्यशाला में अभिनय की बारीकियों को सिख रहे हैं ।


प्रशिक्षक अखिल भारतीय तैलिक साहू महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिपु सूदन साहू ने बताया कि छात्र जीवन व्यक्तित्व निर्माण का समय होता है । इस अवधि में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक व कला ज्ञान की शिक्षा लेना भी ज़रूरी है । एक थियेटर आर्टिस्ट होने के नाते समाज के प्रति मेरा यह दायित्व बनता है की अपने गांव, कस्बे जिला राज्य व देश के बच्चों को सामाजिक मूल्यों व नैतिक मूल्यों के साथ नाटक व अभिनय की बारीकियों की भी शिक्षा का ज्ञान दिया जाए।



हमने देखा है ऐसी कार्यशालाओं से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है व उनके अंदर छुपी प्रतिभा में निखार आता है । साहू ने कहा कि विद्यार्थियो को शिक्षा , स्वास्थ्य के साथ साथ नाटक व अभिनय के माध्यम से सामाजिक दायित्वों के बारे में बताने की जरूरत है । कार्यशाला के दौरान रिपु सूदन , बच्चों को व्यक्तिगत विकास व जीवन के सौन्दर्य बोध की शिक्षा के साथ समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की भी शिक्षा देते हैं । प्रतिदिन कार्यशाला में चालीस से अधिक बच्चे बॉडी लैंग्वेज, संवाद अदायगी,कम्युनिकेशन स्किल, कल्पना की शक्ति, के साथ साथ अभिनय की बारीकियां और व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर शिक्षा हासिल कर रहे हैं ।कार्यशाला में आने वाले बच्चों में लक्ष्मी , पूजा , आरती , खुशबू , प्रेरणा , खुशी , अनुष्का , मानसी , वंशिका , काजल उर्वशी , शीला , सविता , रामु , दीपक इत्यादि है ।


आपको बताते चलूं की रिपु सूदन साहू अखिल भारतीय तैलिक साहू महा सभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष है । साहू का समय समय पर जीवन के सौंदर्य बोध की कार्यशाला देश के विभिन्न राज्यों के जिला कस्बे में आयोजन किया जाता है । कार्यशाला में बच्चों से कोई फीस नही ली जाती है ।