-टूटी-फूटी सड़कों से गुजरते हुए फूटा उनका गुस्सा -विधायक पर लगाया फेल होने का आरोप - रोड शों में सैकड़ों की संख्या में बाईक एवं कारें रहीं शामिल - पूरे विधानसभा में मिला खूब समर्थन -महिलाएं और युवा खुलकर आए समर्थन में -लोगों ने कहा, युवा हीं बदल सकते हैं क्षेत्र की दशा -विधायक ने सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल आदि अनेक विकास के दावे किए हैं किन्तु रोड शो के दौरान जिस तरीके से विधानसभा की एक-एक गली और सड़क को लोगों ने देखा और जो हालत है उसे देख कर कोई भी कह सकता है कि इतनी बड़ा ाूठ का दावा आप विधायक के अलावा और कोई नहीं कर सकता। - सूरज सिंह (चौहान) दिल्ली मेल संवाददाता रिठाला। अखिल भारतीय जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। रोड शो में सैकड़ों की संख्या में बाईक एवं कारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक प्रत्याशी सूरज सिंह के साथ हजारों की संख्या में लोग भी जुड़े। रोड शो रिठाला कार्यालय से शुरू होकर विजय विहार, बुद्ध विहार फेस एक और दो, रिठाला गांव, रोहिणी सेक्टर-5,6,11,16 से होते हुए सेक्टर-17 में समाप्त हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार और मोटरसाइकिल पर सवार पार्टी कार्यकर्ता सूरज सिंह (चौहान) के पक्ष में नारे लगा रहे थे। और सूरज सिंह (चौहान) लोगों का अभिवादन कर उनसे वोट देने की अपील कर रहे थे। जगह-जगह लोगों ने भी उनका स्वागत और अभिनंदन किया। रैली को युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का भी जबरदस्त समर्थन मिला। रैली के दौरान संवाददाताओं से बातचित करते हुए सूरज सिंह (चौहान) ने कहा कि इस क्षेत्र की बदहाली से परेशान लोग उनके समर्थन में खुद ब खुद आगे आ रहे हैं। युवा, महिलाएं, बुजुर्ग एबीजेपी में अपने सपने के रिठाला के निर्माण की संभावनाएं देख रहे हैं। यही कारण है कि लोग घरों से निकल कर मुो आर्शीवाद देने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल आदि अनेक विकास के दावे किए हैं किन्तु रोड शो के दौरान जिस तरीके से विधानसभा की एक-एक गली और सड़क को लोगों ने देखा और जो हालत है उसे देख कर कोई भी कह सकता है कि इतने बड़े ाूठ का दावा आप विधायक के अलावा और कोई नहीं कर सकता। सड़क और सीवर के निर्माण का दावा करने वाले विधायक शायद कभी बुद्ध विहार, विजय विहार और रिठाला गांव में आऐ हीं नहीं हैं। यादि वो आए होते तो विकास का दावा करने से पहले हीं उन्हें शर्म आती। सूरज सिंह (चौहान) ने कहा कि क्षेत्र की अन्य समस्याओं का जिक्र किया और कहा कि रैली में उमड़ी भीड़ इस बात की गवाही दे रही है कि विधानसभा क्षेत्र की जनता हमारे साथ है और अपना वोट देकर हमें जिताने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों तक उन्होंने पदयात्रा और जनसंपर्क कर अपनी बात और विचारों से लोगों को अवगत कराया और उनसे समर्थन मांगा। लोगों ने अपना समर्थन देने का वादा भी किया था जिसका सबूत भी रैली में इतनी बड़ी संख्या में शामिल होकर लोगों ने दे दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र को कई वर्ष पीछे कर दिया है। उनको न तो क्षेत्र की जनता का फिक्र है न हीं उनकी सुविधाओं को लेकर कोई चिंता। यही कारण है कि लोग उनसे पांच साल में हीं ऊब चुके हैं और छुटकारा पाना चाह रहे हैं। |
सूरज सिंह (चौहान) ने किया रोड शो, रिठाला की बदली फिजा