सपना चौधरी ने अजय महावर के पक्ष में किया चुनाव प्रचार









































दिल्ली मेल संवाददाता

 


घोंडा। चुनाव प्रचार अपने चरम पर है प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपने प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी भी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। जिसके तहत पार्टी  राजनीतिक नेताओं, सांसदों के अलावा कलाकारों तक का सहयोग ले रही है। ऐसे में घोंडा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी अजय महावर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और वोट मांगे।
फतेह सिंह मार्ग पर अजय महावर के पक्ष में आयोजित एक विशाल जनसभा को सपना चौधरी ने संबोधित भी किया। और कहा कि आप सभी का दिया हुआ एक-एक वोट अजय महावर को नहीं सीधा नरेंद्र मोदी को जाएगा। जिस प्रकार से केंद्र ने देश में एक पूर्ण बहुमत की विकासवादी सरकार चल रही है वैसे हीं दिल्ली में भी एक अच्छी सरकार पाने के लिए आप सभी को भाजपा को वोट करना चाहिए।
इस दौरान अजय महावर ने कहा कि पिछले पांच सालों में आप सभी ने देख लिया कि राजनीति बदलने आई आम आदमी पार्टी ने किस प्रकार राजनीति बदली है। इसने ाूठे वादे और ाूठे दावे को राजनीति में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार का बदलाव करना है तो दिल्ली के लोगों को यह बदलाव नहीं चाहिए। लोग आप के ाूठे वादों से तंग आ चुके हैं और आप से ाूटकारा चाहते हैं। लोगों को समा आ चुका है कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार हीं इसे विकास की राह पर ले जा सकती है।


जनसभा में सांसद प्रतिनिधि राम नरेश पाराशर, निगम पार्षद दुर्गेश तिवारी, संयोजक दिनेश धामा नरेंद्र बेलवाल जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अछ्वान, सर्वेंद्र मिश्रा, सहित मण्डल के सभी कार्यकर्ता और सेकड़ो की संख्या में जनता ने भाग लिया।मंच का संचालन नित्यानंद गैरोला ने किया।
 

 


 



 



 















ReplyForward