जन समर्थन हमारे साथ, जीत है पक्की: मुलायम सिंह (गांधी)








































विधायक अपने पांच साल के विकास कार्यों के दम पर चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे। वे मुफ्त बाटने की राजनीति कर केजरीवाल की भ्रम की सरकार का हिस्सा बने रहना चाहते हैं। यदि उन्होंने काम किया होता तो क्षेत्र की जनता उन्हें सर-माथे पर बैठाती। उनके ाूठे दावे को नकारती नहीं। -मुलायम सिंह (गांधी)


दिल्ली मेल संवाददाता



बादली। अखिल भारतीय जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी मुलायम सिंह (गांधी) ने आज क्षेत्र में जन संपर्क एवं बैठकें कर लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान उन्हें क्षेत्र के लोगों ने अपना समर्थन देने का वादा किया। सिरस पुर, लिबास पुर व राजीव नगर में उनके समर्थन में निकले लोगों को देख मुलायम सिंह (गांधी) ने कहा कि क्षेत्र में जन समर्थन हमारे साथ है और मेरी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि युवा, महिलाएं, बुजुर्ग समेत समाज के हर तबके के लोग हमसे जुड़ रहे हैं और अपना वोट देने का वादा कर रहे हैं।


मुलायम सिंह (गांधी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कभी जनता से सम्पर्क नही किया। उनकी तकलीफों को नही सुना। अपने कार्यकाल में उन्होंने एक गली का निर्माण भी नही किया और अब एक महीने में पूरे इलाके की गलियों को खुदवा कर छोड़ दिया और विकास का दावा कर रहे है। विधायक अपने पांच साल के विकास कार्यों के दम पर चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे। वे मुफ्त बाटने की राजनीति कर केजरीवाल की भ्रम की सरकार का हिस्सा बने रहना चाहते हैं। यदि उन्होंने काम किया होता तो क्षेत्र की जनता उन्हें सर-माथे पर बैठाती। उनके ाूठे दावे को नकारती नहीं। उन्होंने कहा कि आप विधायक क्षेत्र की हर समस्या को दूर करने में नाकाम रहे हैं। लोग उनकी तथा उनकी पार्टी के ाूठ को जान चुके हैं। और अब ाांसे में नहीं आने वाले।
मुलायम सिंह गांधी ने कहा कि यदि आप लोगों ने हमे जिताया तो हम शिक्षा, रोजगार, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, साफ पीने का पानी, सामुदायिक भवन, सड़क और गलियों का निर्माण तो करेंगे हीं साथ हीं बादली विधानसभा क्षेत्र के लिए अभिशाप बने भलस्वा स्थित खत्ता को हटाने और स्वरूप नगर नाले को ढकवाने का भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वरूप नगर पूल पर स्वचालित सीढ़ी लगवाने और क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के दिशा में भी प्रमुखता से काम करेंगे।  क्षेत्र में रहने वाले वाले गरीब एवं असहाय लोगों को पेंशन, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, नशा मुक्त बादली बनाने, झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्का घर, साफ पीने का पानी, सड़क एवं साफ सफाई की व्यवस्था और किसी भी प्रकार के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर देकर इस प्रणाली पर तुरन्त कार्यवाई कराने का कार्य करेंगे। 
 

 


 



 



 















ReplyForward