आप सरकार के दावों का कोई भी लाभ रिठाला विधानसभा को नहीं मिला है। स्कूल, बसें सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई, युवाओं को रोजगार, साफ पानी, नए प्लाई ओवर, शौचालय जैसे कोई भी कार्य यहां नहीं हुए किन्तु आम आदमी पार्टी के लोग इन्हीं कामों को लेकर विकास का दावा कर रहे हैं। जो कोरा ाूठ है।
- सूरज सिंह चौहान
दिल्ली मेल संवाददाता
रिठाला। विधानसभा क्षेत्र ाूठे दावे, क्षेत्रवाद और फरेब की राजनीति के कुचक्र में जकड़ता जा रहा है। यहां के विकास की किसी को चिंता नहीं है। कोई हवा-हवाई बातें कर लोगों को बरगला रहा है तो कोई ाूठे वादों से अपने को बेहतर बताने की कोशिश कर रहा है। लेकिन यहां के विकास की चिंता किसी को नहीं है। एक बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनशक्ति पार्टी के रिठाला विधानसभा से विधायक प्रत्याशी सूरज सिंह चौहान ने कही। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप विधायक क्षेत्र के विकास का दावा कर रहे हैं। किन्तु वह दावा कितना सही है यह क्षेत्र की जनता से बेहतर कोई नहीं जान सकता। ाूठा प्रचार हीं इनकी राजनीति का आधार है। उधर भाजपा लोगों को विधानसभा की वास्तविक स्थिति से भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि रिठाला गांव, बुद्ध विहार, विजय विहार, सरदार कॉलोनी में आप चले जाएं तो साफ तौर पर लगता है कि ये इलाके विकास की दृष्टिकोण से उपेक्षा के शिकार हैं। रोहिणी के विभिन्न सेक्टरों में जाकर लगता है कि यहां बहुत कुछ करना अभी बाकी है। जहां आप सरकार के दावों का कोई भी काम अब तक नहीं पहुंचा है।
सूरज सिंह चौहान ने कहा कि बावजूद इसके आप और भाजपा के लोग अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं। इसका सीधा संबंध विकास को छोड़ जाति, क्षेत्र और धर्म की राजनीति को बढ़ावा देते हुए समीकरण साधना है। जो विधानसभा के लिए ठीक नहीं है बल्कि यहां के विकास के लिए बाधक भी है।
सूरज सिंह चौहान ने कहा कि आप सरकार के दावों का कोई भी लाभ रिठाला विधानसभा को नहीं मिला है। स्कूल, बसें सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई, युवाओं को रोजगार, साफ पानी, नए प्लाई ओवर, शौचालय जैसे कोई भी कार्य यहां नहीं हुए किन्तु आम आदमी पार्टी के लोग इन्हीं कामों को लेकर विकास का दावा कर रहे हैं। जो कोरा ाूठ है। उन्होंने कहा कि रिठाला के विकास के एजेंडे को एबीजेपी आगे बढ़ाऐगी। जो ाूठ नहीं वास्तविकता पर आधारित होगी।