-गलियों और सड़कों की हालत इतनी खराब है कि इतनी हीं बारिश से ये बजबजा रही हैं। फिर जो गलियां बनी हैं वो कहा गईं? सीवर का पानी सड़क पर आ रहा है, फिर जो सीवर बने हैं वो कहां गए? क्षेत्र में एक भी नया स्कूल नहीं बना, न हीं कॉलेज खुले, सीसीटीवी का अता पता नहीं, बसे हैं नहीं, सार्वजनिक शौचालय कहीं नजर नहीं आ रहे, वाई-फाई खोजते रह जाऐंगे, मुहल्ला क्लिनिक का तो भगवान हीं मालिक है, आरो जैसा पानी तो सपना हीं लग रहा है फिर विधायक जी किस विकास की बात कर रहे हैं। -मुलायम सिंह (गांधी) दिल्ली मेल संवाददाता बादली। थोड़ी सी बारिश और बादली की दुर्दशा! यह है यहां के आम आदमी पार्टी के विधायक के विकास के दावे का सच। जो बादली की जनता न सिर्फ देख रही है बल्कि ोल भी रही है। यह कहना था अखिल भारतीय जनशक्ति पार्टी के बादली विधानसभा से विधायक उम्मीदवार मुलायम सिंह (गांधी) का। जो अपने चुनाव प्रचार के लिए लिबास पुर, समय पुर और यादव नगर में पदयात्रा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर लोगों को संबोधित किया। साथ हीं उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें कवर करने आए मीडिया से भी वे मुखातिब हुए। पदयात्रा के तीसरे दिन उन्होंने बादली की दुर्दशा को देखते हुए आम आदमी पार्टी के विकास के दावों पर जमकर हमला बोला और आक्रामक दिखे। मुलायम सिंह (गांधी) ने कहा कि राजधानी में पिछले दो दिनों में कभी कभार हीं बारिश हुई है और बादली के किसी भी क्षेत्र में आप चले जाएं, आप ठीक से चल नहीं पाऐंगे। क्योंकि गलियों और सड़कों की हालत इतनी खराब है कि इतनी हीं बारिश से ये बजबजा रही हैं। फिर जो गलियां बनी हैं वो कहा गईं? सीवर का पानी सड़क पर आ रहा है, फिर जो सीवर बने हैं वो कहां गए? क्षेत्र में एक भी नया स्कूल नहीं बना, न हीं कॉलेज खुले, सीसीटीवी का अता पता नहीं, बसे हैं नहीं, सार्वजनिक शौचालय कहीं नजर नहीं आ रहे, वाई-फाई खोजते रह जाऐंगे, मुहल्ला क्लिनिक का तो भगवान हीं मालिक है, आरो जैसा पानी तो सपना हीं लग रहा है फिर विधायक जी किस विकास की बात कर रहे हैं। यह समा के परे लग रहा है। मुलायम सिंह (गांधी) ने कहा कि यह तो जरूरतों के रूप को और भी बिकराल बना रहा है। और यही विकास है तो मुो नहीं लगता कि इस प्रकार के विकास की जरूरत लोगों को है। उन्होंने कहा कि लोगों को ाूठे नहीं वास्तविक विकास की जरूरत है। जो उनके जीवन को आसान बनाए न कि जटिल। उन्होंने कहा कि ाूठ और फरेब की राजनीति से जनता परेशान हो चुकी है। इस लिए बदलाव चाहती है और एबीजेपी में वो संभावना ढूंढ रहीं है जिसे हम पूरा करेंगे। उन्होंने दावा किया कि हमारी जीत पक्की है और हम बादली की दशा को बदलकर दिखाएेंगे।
|
फरेब की राजनीति से परेशान हैं बादली की जनता: मुलायम सिंह (गांधी)