दिल्ली मेल संवाददाता घौंडा। दिल्ली विधानसभा का चुनावी माहौल दिन प्रतिदिन उफान पर आ रहा है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये जनता से सम्पर्क साधने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे। इसी कड़ी में भाजपा घौण्डा विधानसभा प्रत्याशी अजय महावर की जनसम्पर्क यात्रा अरविंद नगर से शुरू हो कर घौण्डा गुजरान, अम्बेडकर बस्ती होते हुए बाल्मीकि बस्ती में समाप्त हुई। घौण्डा गांव के गुर्जर और ब्राह्मण समुदाय ने अजय महावर का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। गुर्जर समुदाय के महिला और पुरुषों ने मोदी जी के राष्ट्रहितों की नीतियों में विश्वास जताते हुए अजय महावर को जिताने का भरोसा दिलाया। अम्बेडकर बस्ती की जनता ने अजय महावर को जिताने का संकल्प बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष लिया। बाल्मीकि समाज की ओर से जितेंद्र छजलाना ने कहा कि बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों के पैर धो कर जो मान सम्मान दिया है वह कभी किसी राजनेता ने नही दिया। बाल्मीकि समाज ने अजय महावर को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। जनता को सम्बोधित करते हुए अजय महावर ने कहा कि केजरीवाल साढ़े चार साल अपने निकम्मेपन का दोष नरेंद्र मोदी और राज्यपाल ओर मढ़ते रहे की प्रधानमंत्री काम नही करने दे रहे। और अब आनन-फानन में बिजली पानी के मुफ्त की राजनीति कर जनता को भ्रमित करने में लगे है। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे लालू यादव, शरद पंवार, ममता बनर्जी, कांग्रेस के साथ मंच सांझा करने वाले केजरीवाल ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। एक परिवार की तरह रह रही दिल्ली में मुस्लिम ध्रुवीकरण की राजनीति कर दिल्ली को शाहीन बाग, मुस्तफाबाद, चाँद बाग, नूरे ईलाही आदि को भृमित कर प्रदर्शन में धकेल दिया। सीएए के विरोध करने वालो का साथ देना उनकी हिन्दू शरणार्थियों के विरोधी होने का प्रमाण है। धार्मिक प्रताड़ना के कारण मुस्लिम देशों से भारत आये हिंदुओ को नागरिकता देने के बिल का विरोध आम आदमी पार्टी के सांसदों ने सदन में किया। निर्भया के गुनाहगारों को धन राशि और सिलाई मशीन भेंट करने के साथ उनकी फांसी में भी देरी कराने में अपनी भूमिका अदा की। खराब शिक्षा प्रणाली के चलते सरकारी स्कूल का परिणाम गिरा है और विद्यार्थियों की संख्या घटी है। अस्तपताल में चिकित्सक और दवाइयों का अभाव है आपातकालीन सेवा में लम्बी-लम्बी लाइन सवालिया निशान खड़ा करती है। बिजली कंपनियों का आॅडिट कर बिजली दरों को कम करने के दावों पर सत्ता में आई दिल्ली सरकार आज हजारों करोड़ रुपये बिजली कंपनियों पर लुटा रही है। मुफ्त 700 लीटर पानी के नाम पर गन्दा बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है और टेंकर माफिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। भ्रष्टाचार के पर्याय बन चुके केजरीवाल ने कांग्रेस का मखोटा अपने ऊपर ओढ़ लिया है। चौथे चरण के मेट्रो को तीन साल तक रोके रखना, पांच हजार नई डीटीसी बस की जगह 1100 बसे कम होना केजरीवाल की विफलता दशार्ती है। पांच लाख तक का मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान भारत योजना से दिल्ली वासियों को वंचित रखा। चार साल मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सक व दवाइयों का अभाव रहा। मोहल्ला क्लीनिकों की बदहाली की सूध नही ली। अब बेहतर सेवा देने का वादा कर रहे है। केजरीवाल साढ़े चार साल मोदी जी के राष्ट्रहितों के कार्यो का विरोध करने में निकाल दिया अब अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है तो उनके विधायक पूरे इलाके में खड्डे, सड़के खुदवा कर विकास कार्य होने का दावा करने लगे है। केवल मुफ्त बिजली पानी की राजनीति पर जनता को भ्रमित करने के अलावा आप प्रत्याशी के पास विकास के मुद्दों पर कहने के लिये कुछ नही है। सम्पर्क यात्रा में निगम पार्षद दुर्गेश तिवारी, विधानसभा संयोजक दिनेश धामा, रामक्षयबर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अछ्वान, ललित चौधरी, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र बेलवाल, रेणु शर्मा, जितेंद्र छजलाना, महरसिंह कपिल, नित्यानन्द गैरोला, कविता शर्मा, त्रिभुवन शर्मा, शीतल शुक्ला, सुरेश चन्द्रा, हरीश जोशी सहित सभी मण्डल के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
|
घौंडा विधानसभा के कई समाजों ने दिया अजय महावर को समर्थन