दिल्ली मेल संवाददाता
नई दिल्ली। बुराड़ी विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक उम्मीदवार गोपाल झा ने एक साक्षात्कार में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा अनाधिकृत कॉलोनी वासियों को सजल्द रजिस्ट्री रुपी अनुबंध/सर्टिफिकेट दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दिया जाना है। दिल्ली में पानी के सैम्पल केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंड के अनुकूल नहीं होने के कारण सभी सैम्पल फेल हो गए। और इससे यह साबित हो गया कि केजरीवाल द्वारा फ्री पानी के बहाने जनता को जहर पिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए अतिआवश्यक शुद्ध हवा व शुद्ध पानी प्रदान करने के बजाय केजरीवाल समाचार पत्रों व होर्डिंग्स के बहाने अपनी फोटो छपवाने में लगे है। साथ ही केन्द्र सरकार के रिपोर्ट को चुनौती देने के लिए मिडिया में बयान दे रहे है।
श्री झा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर बुराड़ी विधानसभा की अलग-अलग कॉलोनियों में पानी के लगभग 100 सैम्पल लेकर मिडिया के सामने ही रिपोर्ट तैयार करवाने की चुनौती दी है।
गोपला झा ने पूछा है कि बुराड़ी क्षेत्र के पानी के सैम्पल अगर फैल हुए तो मुख्यमंत्री केजरीवाल तुरंत इस्तीफा दें, अन्यथा गन्दे पानी व गन्दी हवा के लिए दिल्ली की जनता से तुरंत माफी मांगे।