विधायक महेन्द्र गोयल ने किया मुहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन

रिठाला। रोहिणी सेक्टर-16 के गुरु तेग बहादुर कॉलोनी में रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक महेन्द्र गोयल ने मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ सतीश गुप्ता, कालिम खान, गुरु तेग बहादुर कॉलोनी के प्रधान भूपेन्द्र ......के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए अब क्लिनिक तक 14 मुहल्ला क्लिनिक खोला जा चुका है। जिसका लोग लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मुहल्ला क्लिनिक में भी अन्य की तरह ही सभी दवाएं मुफ्त में उपलब्ध रहेंगी। सतीश गुप्ता ने कहा कि गुरू तेग बहादुर कॉलोनी में मुहल्ला क्लिनिक की बहुत जरूरत थी। उन्होंने बताया कि यहां के लोगों की बहुत दिनों से मांग थी कि यहा इस सुविधा की शुरूआत की जाए जिसे देखते हुए विधायक जी ने इस मांग को पूरा कराने का काम किया है। सतीश गुप्ता ने विधायक महेन्द्र गोयल की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने अपने विकास कार्यों से रिठाला विधानसभा में इतिहास रचा है। इसके लिए यही प्रमाण काफी है कि हाल ही में महेन्द्र गोयल जी को सर्वश्रेष्ठ विकास का खिताब दिया गया है।