दिल्ली मेल संवाददाता
रोहिणी। रिठाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक महेन्द्र गोयल के दिशा-निर्देशन में रोहिणी सेक्टर -17, वार्ड-24 में उनके प्रतिनिधि एवं आप नेता सतीश गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने आधार कार्ड में हुई गड़बड़ियों को दूर कराया और नए कार्ड के लिए आवेदन भी किया। यह आयोजन उन्होंने पिछले सप्ताह भी सेक्टर-16 में किया था। इन कैंपों में जबरदस्त भीड़ रही। इस दौरान सतीश गुप्ता ने लोगों को उनके कागजात में मिली कमियों को दूर कराने में मदद किया। बता दें कि नये आधार कार्ड बनाने तथा उसमें हुई त्रुटियों को सुधरवाने के लिए सरकारी केन्द्रों पर अत्यधिक भीड़ जमा रहती है। लोगों को सुबह चार बजे से ही टोकन लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। उसके बाद भी एक छोटे से सुधार के लिए पूरा दिन लग जाता है। ऐसे में सतीश गुप्ता द्वारा आधार कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाना राहत भरा कदम है।