दिल्ली मेल संवाददाता रोहिणी। उत्तरी-दिल्ली नगर निगम रोहिणी जोन की डिप्टी चयरपर्सन एवं वार्ड 25 से भाजपा की निगम पार्षद कनिका संदीप जैन ने डिप्टी कमिश्नर के साथ रोहिणी सेक्टर-6, डी ब्लॉक का दौरा किया तथा यहां की समस्याओं एवं अव्यवस्थाओं का जायजा लिया। दौरा से पूर्व स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। जिसमें स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने, प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने समेत स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्लास्टिक के प्रयोग को छोड़ने के लिए लगातार अभियान जारी रखा जाएगा। बैठक के बाद निगम पार्षद कनिका जैन ने डी सी गोपी कृष्णन के साथ क्षेत्र का जायजा लेने के लिए निकली इस दौरान उनके साथ निगम के अन्य अधिकारी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी तथा आस-पास के लोग भी मौजूद रहे। लोगों ने किनारे दोनों पदाधिकारियों को कई अव्यवस्थाएं दिखाई। जिनमें काफी समय से सड़क के किनारे पड़े मलवा, कूड़ा तथा टूटी हुई नालियां और ब्लॉक के आस-पास के टूटे हुए खांचे प्रमुख थे। इस ब्लॉक में काफी समय से सड़क के किनारे खुले नाला को देख डीसी ने काफी नाराजगी जाहिर की तथा संबंधित अधिकारियों को तुरंत इसे ढकने को कहा। यही स्थिति पार्क के दूसरे साइड में भी पेशाब घर के पास दिखी जिसे ठीक कराने के आदेश दिए गए। अंत में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में डी डी ए मार्केट के पास वाली सड़क के किनारे नाली के पूरे हो चुके कार्य के बाद नारियल तोड़कर शुभारंभ किया गया।
कनिका जैन ने डी सी के साथ लिया क्षेत्र का जायजा